नयी दिल्ली, 13 जनवरी (लाइव 7) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने ‘आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन सावधि जमा (एफडी) की शुरुआत की है।
बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार यह एफडी सुविधा 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिये पेश की गयी है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड डिपॉज़िट दरों के ऊपर अतिरिक्त 65 बेसिस पॉइट्स (बीपीएस) और सीनियर सिटिजन दरों के ऊपर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) मिलेंगे।
एफडी पर ब्याज दरें 555 दिन की अवधि के लिये अधिकतम ब्याज दर 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष, 375 दिन के लिए 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष, 444 दिन के लिए 8.00 प्रतिशत प्रति वर्ष, 700 दिन के लिए 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष मिलेंगी।
इस सुविधा की शुरुआत के बारे में आईडीडीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुमित फक्का ने कहा , “ हमें ‘आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की खुशी है। यह एफडी सुपर सीनियर सिटिजंस के लिये पेश की गयी है। यह उन्हें निवेश का सुरक्षित विकल्प प्रदान करेगी, तथा उन्हें वित्तीय सुरक्षा के साथ मानसिक सुकून देगी। ”
श्रवण,
लाइव 7
आईडीबीआई बैंक ने की चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी की शुरुआत
Leave a Comment
Leave a Comment