छत्तीसगढ: विभिन्न क्षेत्रों में अडानी समूह के 75 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

Live 7 Desk

रायपुर 12 जनवरी (लाइव 7) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को यहां उनके निवास में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री अडानी ने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा परियोजनाओं व सीमेंट उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में 75,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।
मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान श्री अडानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शी व पारदर्शी नीतियों ने उद्योगपतियों का भरोसा जीता है, जिसके फलस्वरूप रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए अडानी समूह की 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ की विद्युत उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में इस बड़े विस्तार से राज्य न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि अन्य राज्यों को ऊर्जा आपूर्ति में भी मदद करेगा।

Share This Article
Leave a Comment