बेरूत, 12 जनवरी (लाइव 7) मध्य यमन के अल बायदा प्रांत में एक गैस स्टेशन पर विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और 67 अन्य घायल हुए हैं।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। यमनी समाचार एजेंसी एसएबीए ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा, ‘अल बायदा में हुई घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 67 लोग घायल हो गए। लापता लोगों की तलाश जारी है।’
स्थानीय प्रशासन के एक सूत्र ने स्पूतनिक को बताया कि विस्फोट में 20 से अधिक कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
अल बायदा गवर्नरेट हाल में उत्तरी यमन पर शासन करने वाले शिया आंदोलन अंसार अल्लाह की सेना (हूती) और उनका विरोध करने वाले सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष का स्थान रहा है।
समीक्षा,
लाइव 7
मध्य यमन के गैस स्टेशन विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई
Leave a Comment
Leave a Comment