आखिरी वन डे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रन से रौंदा

Live 7 Desk

ऑकलैंड 11 जनवरी (लाइव 7) खेल के हर विभाग में मेजबान न्यूजीलैंड को बौना साबित करते हुये श्रीलंका ने सीरीज के तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में शनिवार को 140 रनो की बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि न्यूजीलैंड ने यह श्रृखंला 2-1 से अपने नाम कर ली है।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 290 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 29.4 ओवर के खेल में 150 रनाे पर सिमट गयी। श्रीलंका की जीत में असिता फर्नांडो (26 रन पर तीन विकेट), महीश तीक्षणा (35 रन पर तीन विकेट) और एहसान मलिंगा (35 रन पर तीन विकेट) का योगदान अहम रहा जिन्होने अपनी धारदार गेंदबाजी से मेजबान बल्लेबाजों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। मार्क चैपमेन (81) के अलावा अन्य बल्लेबाज अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। चैपमेल अनुभवी तीक्षणा का शिकार बने।
इससे पहले पाथुम निसांका (66),कुसल मेंडिस (54),कामिंडु मेंडिस (46) और जनित लियानगे (53) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में सफलता अर्जित की। न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने 55 रन देकर चार विकेट लिये ।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment