भाजपा का नया गीत ‘ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर’ हुआ जारी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (लाइव 7 ) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को शीशमहल आपदा फैलाने का अड्डा नाम से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये एक नया गीत जारी किया, जिसका बोल ईमानदारी की टोपी पहनाकर, घोटालों से चूना लगाकर है।
इस गीत को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते
हुये कहा कि मुगलों का राज जब दिल्ली में था, तो लोग महल देखने आते थे, लेकिन आप-दा वाले आजम ने दिल्ली वालों के खून पसीने को लूटकर जो शीशमहल बनवाया है, वह दिल्ली के माथे पर कलंक है। उन्होंने कहा कि आज दिल्लीवाले के सामने शीशमहल है, लेकिन उसके बावजूद रोज उसे छुपाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल दिल्लीवालों को गाली देते हैं, जबकि दिल्ली वालों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनवाया था।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने श्री केजरीवाल को आप-दा-ए-आजम की संज्ञा दिया और कहा कि दिल्ली को लूटने तथा बर्बाद करने का काम श्री केजरीवाल ने किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता विकास ढूंढ रही है, लेकिन श्री केजरीवाल विकास कार्य बताने की जगह उन्हें गाली देने का काम कर रहे हैं।
संतोष.श्रवण
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment