नयी दिल्ली 30 दिसंबर (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्तियों में अनियमितता के आरोप निराधार है और संस्थान में सभी पद निर्धारित मानकों और अर्हताओं के अनुसार भरे जाते हैं।
मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि हाल ही में की गई सभी भर्तियां सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदित योग्यता के अनुसार की गई हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक और आईसीएआर के किसी भी वैज्ञानिक पद के लिए मानकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मंत्रालय ने कहा कि आईसीएआर में कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।ये नियुक्तियां निर्धारित योग्यताओं और अर्हताओं के अनुरुप है। आईसीएआर ऐसे निराधार आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताता है जो न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत हैं बल्कि अत्यधिक भ् क भी हैं।
सत्या,
लाइव 7
आईसीएआर में वैज्ञानिकों की नियुक्ति में अनियमितता के आरोप निराधार
Leave a Comment
Leave a Comment