दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती पारी को एडन मारक्रम का सहारा

Live 7 Desk

सेंचुरियन 26 दिसंबर (लाइव 7) पाकिस्तान को 211 के स्कोर पर समेटने के बाद गुरुवार को पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती पारी को सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और कप्तान तेम्बा बवूमा का सहारा हैं। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 82 रन बना लिये है और मारक्रम (नाबाद 47) और बवूमा (चार) क्रीज पर मौजूद है।
पाकिस्तान के 211 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीसरे ही ओर में टोनी डीजॉर्जी (दो) का विकेट गवां दिया। उन्हें खुर्रम शहजाद ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रायन रिकलटन (आठ) को भी खुर्रम ने अपना शिकार बना लिया। हालांकि इस दौरान एडम मारक्रम एक छोर थामे लगातार रन बनाते रहे। दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट 16वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (नौ) रन के रूप में गिरा। उन्हें मोम्मद अब्बास ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान तेम्बा बवूमा ने रक्षात्मक खेल का मुजाहिरा करते हुए दिन के आखिर तक एडन मारक्रम के साथ खड़े रहे। दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवरों में तीन विकेट पर 82 रन बना लिये है और वह अभी भी पाकिस्तान के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 129 रन पीछे है।

Share This Article
Leave a Comment