महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 दिसंबर (लाइव 7) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की कृषि उपकरण क्षेत्र की इकाई महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ डीलरों को बेहतर चैनल फाइनेंस समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इस समझौते से डीलरों को वित्तीय समाधान उपलब्ध होंगे, जो उनके कार्यशील पूंजी प्रबंधन को सरल बनाने, इन्वेंट्री को व्यवस्थित करने और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। साझेदारी के तहत एक वर्ष या उससे अधिक समय से व्यवसाय कर रहे सभी महिंद्रा ट्रैक्टर्स डीलर पांच करोड़ रुपये तक की वित्त सीमा के लिए पात्र होंगे।

Share This Article
Leave a Comment