शरीफ ने मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा की

Live 7 Desk

इस्लामाबाद, 24 दिसंबर (लाइव 7) अमेरिका की ओर से लंबी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम के विकास से जुड़ी चार पाकिस्तानी फर्मों पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि यह देश के परमाणु मिसाइल कार्यक्रम को बाधित नहीं करेगा और इस दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर “कोई समझौता नहीं” करने की कसम खाई।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार श्री शरीफ संघीय कैबिनेट में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए है और इसका इस्तेमाल आक् कता के लिए नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा की रक्षा के लिए मजबूत कदम उठाने में लगा रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment