श्रीनगर, 24 दिसंबर (लाइव 7) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरक्षण नीति पर चल रही बहस को बहुत ही गंभीर मुद्दा करार दिया और कहा कि मौजूदा संरचना के अंतर्गत हजारों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।
सुश्री मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि “छोटी उम्र से, बच्चों को उनकी क्षमता एवं योग्यता के आधार पर कड़ी मेहनत करना और सफल होना सिखाया जाता है।
आज हालांकि योग्यता और क्षमता ने अपना मूल्य खो दिया है।