गल्फ ऑयल ने नायरा एनर्जी के साथ की साझेदारी

Live 7 Desk

मुंबई 24 दिसंबर (लाइव 7) लुब्रिकेंट और ऑटोमोटिव उत्पाद क्षेत्र की अग्रणी कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड ने देशभर के 6500 से अधिक फ्यूल स्टेशनों पर प्रीमियम ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स और एडब्लू लाने के लिए आज नायरा एनर्जी के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस साझेदारी के तहत गल्फ की संपूर्ण ऑटोमोटिव उत्पाद श्रृंखला दोपहिया वाहन, यात्री कार, वाणिज्यिक वाहन और कृषि से संबंधित वाहनों के लिए लुब्रिकेंट्स देशभर में नायरा एनर्जी के 6500 से अधिक फ्यूल रिटेल आउटलेट्स के व्यापक नेटवर्क पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह रणनीतिक गठबंधन तीन साल के अनुबंध का हिस्सा है, जो नायरा एनर्जी की पहुंच का लाभ उठाकर गल्फ ऑयल की ब्रांड उपस्थिति और उत्पाद उपलब्धता को और मजबूत करेगा ताकि विस्तारित ऑटोमोटिव बाजार, विशेष रूप से भारत में देश के तेजी से विकसित हो रहे राजमार्ग बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Share This Article
Leave a Comment