होंडा और निसान ने व्यावसायिक एकीकरण के लिए किया समझौता, मित्सुबिसी भी उत्सुक

Live 7 Desk

टोक्यो/ नयी दिल्ली 23 दिसंबर (लाइव 7) ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जापानी की प्रमुख कंपनियों होंडा मोटर कंपनी और निसान मोटर कंपनी ने आज व्यावसायिक एकीकरण के लिए समझौता किया जिसके तहत वाहन प्लेटफार्मों का मानकीकरण और विद्युतीकरण पहलों के अलावा अन्य पहलों पर विचार किया जाएगा। इसमें मित्सुबिसी मोटर्स कॉर्पोरेशन भी शामिल हो सकती है।
इसके साथ ही निसान, होंडा और मित्सुबिशी मोटर्स ने सहयोगात्मक विचारों पर समझौता भी किया है और मित्सुबिशी मोटर्स व्यापार एकीकरण के विचार में भागीदारी या भागीदारी का पता लगाने की बात कही है। निसान और होंडा के एकीकरण से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बनेगी।

Share This Article
Leave a Comment