नयी दिल्ली, 20 दिसम्बर (लाइव 7) कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस के दुश्मन पार्टी के भीतर मौजूद हैं तथा उन्होंने अंदर रहकर हमेशा पार्टी को नुकसान पहुंचाया हैं और उसी का परिणाम है कि जब उन्हें निलम्बित किया गया थो तो इसकी भनक कांग्रेस नेता गांधी को भी नहीं लगने दी गई।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से उनकी राजीव गांधी के समय से ही नजदीकी रही है और खुद कांग्रेस नेता गांधी का उन्हें हमेशा स्नेह मिलता रहा है लेकिन जब उन्हें पार्टी से निलम्बित किया गया और बाद में इस बारे में उन्होंने श्रीमती गांधी से बात की तो यह सुनकर उन्हें हैरानी हुई कि श्रीमती गांधी को उनके निलम्बन की कोई जानकारी ही नहीं थी। गौरतलब है कि श्री अय्यर को 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहने के बाद कांग्रेस ने उन्हें निलम्बित कर दिया था।
कांग्रेस के दुश्मनों ने मेरे निलंबन की भनक को नहीं लगने दी : अय्यर
Leave a Comment
Leave a Comment