ईयू के पूर्व व्यापार आयुक्त मैंडेलसन अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत होंगे

Live 7 Desk

लंदन, 20 दिसंबर (लाइव 7) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर यूरोपीय संघ (ईयू) के पूर्व व्यापार आयुक्त पीटर मैंडेलसन को अमेरिका में ब्रिटेन का नया राजदूत नियुक्त करेंगे। ‘द टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है।
सूत्रों ने बताया कि 71 वर्षीय मैंडेलसन के पास व्यापार और नेटवर्किंग का अनुभव है, जिससे अमेरिका-ब्रिटेन संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बताया जाता है कि उन्हें पूर्व विदेश सचिव डेविड मिलिबैंड और पूर्व-ईयू नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन जैसे अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले चुना गया है। अपने राजनीतिक करियर के दौरान, भावी राजदूत ने कई महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर काम किया है, जिनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन के अधीन व्यापार सचिव और प्रभावी उप प्रधानमंत्री तथा 2004 से 2008 तक व्यापार के लिए यूरोपीय आयुक्त शामिल हैं।
वाशिंगटन में ब्रिटेन के वर्तमान राजदूत करेन पियर्स 20 जनवरी को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पद संभालने तक अपने पद पर बने रहेंगे।
दिसंबर की शुरुआत में श्री ट्रम्प ने अमेरिका के “सबसे सफल व्यवसायियों में से एक वॉरेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में नामित किया।
सैनी,  
लाइव 7/स्पूतनिक

Share This Article
Leave a Comment