गगन गिल को साहित्य अकादमी पुरस्कार

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 18 दिसंबर (लाइव 7) हिन्दी की प्रख्यात लेखिका और कवयित्री गगन गिल को उनके कविता संग्रह “मैं जब तक आयी बाहर” के लिए वर्ष 2023-24 का साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासनराव ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए 21 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है। इन पुरस्कारों में आठ कविता संग्रह, तीन उपन्यास, दो कहानी संग्रह, तीन निबंध, तीन साहित्यिक आलोचना, एक नाटक और एक शोध की पुस्तकें शामिल हैं।
साहित्य अकादमी ने हिंदी में ‘जब तक आयी बाहर’ (कविता) की कवयित्री गगन गिल, अंग्रेजी में ‘स्पिरिट नाइट्स’ (उपन्यास) के लेखक ईस्टरिन किरे, गुजराती में ‘भगवान-मी वातो’ (कविता) के कवि दिलीप झावेरी, मैथिली में ‘प्रबन्ध संग्रह’ (निबंध) के लेखक महेन्द्र मलंगिया, मराठी में ‘विदांचे गद्यरूप’ (आलोचना) के लेखक सुधीर रसाल, नेपाली में ‘छिचिमिरा’ (कहानी) के लेखक युवा बराल, राजस्थानी में ‘गांव अर अम्मा’ (कविता) के कवि मुकुट मणिराज, संस्कृत में भास्करचस्तिम् (कविता) के कवि दीपक कुमार शर्मा, असमिया में ‘फरिगबोर बटोर कथा जने’ (कविता) के कवि समीर तांती, बोडो में ‘सोराने थखाय’ (उपन्यास) के लेखक अरन राजा, कन्नड में ‘नुडिगाला अलिवु’ (आलोचना) के लेखक केवी नारायण, कश्मीरी में ‘साइकेट्रिक वार्ड’ (उपन्यास) के लेखक सोहन कौल, कोकणी में ‘रंगतरंग’ (निबंध) के लेखक मुकेश थली, मलयालम में ‘पिंगलकेशिनी’ (कविता) के कवि के. जयकुमार, मणिपुरी में ‘मैनू बोरा नुंग्शी शिरोल’ (कविता) के हाओबम सत्यबती देवी, ओडिया में ‘भूति भक्ति विभूति’ (निबंध) के लेखक बैष्णव चरण सामल, पंजाबी में ‘सुन गुणवंता सुन बुद्धिवंता‘ इतिहासनामा पंजाब’ (कविता) की कवयित्री पॉल कोर, संताली में ‘सेचड सावंता रेन अंधा मनमी’ (नाटक) के लेखक महेश्वर सोरेन, सिंधी में ‘पूर्जों’ (कहानी) के लेखक हूंदराज बलवाणी, तमिल में ‘तिरुनेलवेली एजुकियम वा. वू. सी. यम 1908’ (शोध) के लेखक ए. आर. वेंकटचलपति, तेलुगू में ‘दीपिका’ (साहित्यिक आलोचना) के लेखक पेनुमोंडा लक्ष्मीनारायण काे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। बंगला, डोगरी एवं उर्दू में पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुरस्कारों का अर्पण करने के लिए मार्च 2025 में राष्ट्रीय राजधानी में एक समारोह का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, एक शॉल और एक लाख रुपए प्रदान किये जाएंगे। ये पुरस्कार पिछले पांच वर्ष में प्रकाशित पुस्तकों पर दिये जाते हैं।
श्री राव ने बताया कि विजेताओं का चयन संबंधित भाषाओं के निर्णायक मंडल ने किया है और साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में आज कार्यकारी मंडल की बैठक में इन्हें अनुमोदित किया गया।
सत्या,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment