हरियाणा स्टीलर्स को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

Live 7 Desk

पुणे, 17 दिसंबर (लाइव 7) भवानी राजपूत (11) के शानदार खेल की बदौलत यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 117वें मैच में हरियाणा स्टालर्स को 31-24 के स्कोर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यूपी की टीम सात मैचों से अपराजित है।
यूपी ने 20 मैचो में 11वीं जीत हासिल की जबकि पहले ही प्लेआफ का टिकट कटा चुके हरियाणा को 21 मैचों में छठी हार मिली। यूपी पर जीत हरियाणा को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी लेकिन हरियाणा कोई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सका।   और विशाल ने 6-6 अंक लिए जबकि शादलू को चार टैकल प्वांट्स मिले।

Share This Article
Leave a Comment