डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ गुरुवार को खुलेगा

Live 7 Desk

अहमदाबाद, 17 दिसंबर (लाइव 7) डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार, 19 दिसंबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से मंगलवार को यहां जारी बयान के अनुसार कंपनी अपना आईपीओ 19 दिसंबर को खोलने का प्रस्ताव करती है। बोली/प्रस्ताव बंद होने की तिथि सोमवार, 23 दिसंबर होगी। एंकर निवेशक बोली तिथि बोली/प्रस्ताव खुलने की तिथि से एक कार्य दिवस पहले है, अर्थात बुधवार, 18 दिसंबर है। ऑफर का मूल्य बैंड 269 प्रति इक्विटी शेयर से ​​283 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 53 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 53 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।

Share This Article
Leave a Comment