रेड मशीन अर्जुन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को पांचवें स्थान पर पहुंचाया

Live 7 Desk

पुणे, 17 दिसंबर (लाइव 7) रेड मशीन के नाम से मशहूर अर्जुन देसवाल (17) के एक और शानदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन के 118वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35-26 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है।
जयपुर ने जीत की हैट्रिक के साथ तालिका में दो स्थान की छलांग लगाई। उसे 20 मैचो में 11वीं जीत मिली है। इस सीजन में 200 रेड प्वाइंट्स पूरे करने वाले अर्जुन के अलावा अंकुश ने डिफेंस में चार और रौनक ने तीन अंक लिए। बुल्स के लिए अजिंक्य ने सात औऱ परदीप तथा डिफेंडर अरुल ने पांच-पांच अंक लिए। बुल्स ने 30 मिनट तक जयपुर को अच्छी टक्कर दी लेकिन इसके बाद उसने हथियार डाल दिए। परदीप ने पहली ही रेड में बुल्स को सफलता दिलाई तो अर्जुन ने लगातार तीन अंक ले जयपुर को 3-1 की लीड दिला दी। हालांकि अजिंक्य ने अगली रेड पर अर्जुन का शिकार कर लिया और फिर परदीप ने अंकुश को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया। नीरज ने हालांकि अगली रेड पर अर्जुन को रिवाइव कराया और फिर रेजा ने परदीप को लपक स्कोर 5-3 कर दिया।

Share This Article
Leave a Comment