सीरिया के मुद्दे पर इजरायल और जॉर्डन ने की गुप्त लाइव 7

Live 7 Desk

यरूशलम, 15 दिसंबर (लाइव 7) इजरायली जनरल सुरक्षा सेवा (शिन बेट) के प्रमुख रोनेन बार और जॉर्डन जनरल इंटेलिजेंस सर्विस के प्रमुख अहमद हुस्नी ने सीरिया की स्थिति पर गुप्त लाइव 7 की है। यह जानकारी एक्सियोस पोर्टल ने इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में दी है। श्री बार और श्री हुस्नी के बीच लाइव 7 के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अधिकारयों ने सीरिया की स्थिति और वहां के सशस्त्र विपक्ष के साथ इजरायल और जॉर्डन की बातचीत पर चर्चा की। गौरतलब है कि सीरिया में सशस्त्र विपक्ष अब एक संक्रमणकालीन सरकार बना रहा है।
इजरायली अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने बातचीत के दौरान जॉर्डन के माध्यम से ईरान से वेस्ट बैंक में सशस्त्र समूहों को हथियारों की कथित आपूर्ति पर भी चर्चा की।

Share This Article
Leave a Comment