विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का जश्न , गूगल डूडल के आइने में

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,13 दिसंबर (लाइव 7) किसी पर्व के उल्लास अथवा व्यक्तिविशेष की उपलब्धियों का अपने अनोखे अंदाज में जश्न मनाने वाले इंटरनेट सर्च इंजन ‘गूगल’ ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले में भारत के डी गुकेश के ‘वर्ल्ड चेस चैंपियन’ बनने के गौरव को अपने होमपेज पर डूडल के जरिए अभिव्यक्त किया है।
गूगल ने शुक्रवार को अपने होमपेज पर विशेष डूडल बनाया है। एनिमेशन तकनीक के इस डूडल में पीले, लाल, नीले और सफेद शतरंज के मोहरों को प्रदर्शित किया गया है। इस डूडल पर क्लिक करने पर ‘सेलिब्रेटिंग चेस’ लिखा नजर आता है। यह डूडल शतरंज की महत्ता और गुकेश की उपलब्धि को परिलक्षित करता है। गुकेश ने इस जीत के साथ ही विश्व भर में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने का स्वर्णिम इतिहास रचा है। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।

Share This Article
Leave a Comment