ग्रोज्नी (रूस), 12 दिसंबर (लाइव 7) चेचन्या के ग्रोज्नी में एक विशेष पुलिस रेजिमेंट के बैरक के ऊपर एक ड्रोन को मार गिराया गया। इस दौरान चार गार्ड मामूली रूप से घायल हो गये।
चेचन्या प्रमुख रमजान कादिरोव ने यह जानकारी दी। उन्होंने टेलीग् पर लिखा, “आज 00:55 बजे ग्रोज्नी में, एक विशेष पुलिस रेजिमेंट के बैरक के ऊपर एक ड्रोन को मार गिराया गया। इस दौरान चार गार्ड मामूली रूप से घायल हो गये। उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ऐसे हमलों से सुरक्षित परिसर में थे।”
चेचन्या में पुलिस रेजिमेंट पर ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम
Leave a Comment
Leave a Comment

