‘भारतीय भाषा दिवस’ के अवसर पर शिक्षकों, छात्रों का सम्मान

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (लाइव 7) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) एवं हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आयोजित ‘भारतीय भाषा दिवस 2024’ आयोजन के अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आईजीएनसीए की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में मेधावी छात्र एवं भाषा गौरव शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर परभाषाई विविधता और शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a Comment