मुंबई, 11 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात के प्रदर्शन के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाया है।
रणवीर सिंह की पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’, 10 दिसंबर 2010 को रिलीज हुयी थी। रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म बैड बाजा बारात के 14 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की और एक पोस्ट कर प्रशंसकों का आभार जताया।
रणवीर सिंह ने इंस्टाग् के स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म बैंड बाजा बारात के कई सीन्स साझा किए और कैप्शन में लिखा ‘बैंड बाजा बारात’ को 14 साल हो गए, जब मेरे सपने हकीकत बन गए। आभार।
यशराज बैनर फिल्मस के बैनर तले बनीं रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा थीं।
लाइव 7