14 दिसंबर को भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के 19वें संस्करण का होगा आयोजन

Live 7 Desk

मुंबई, 11 दिसंबर (लाइव 7) 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन आगामी 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

भोजपुरी फिल्म अवार्डस शो मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम, मलाड में 14 दिसंबर को संध्या 6 बजे से शुरू होगा, जहाँ बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के कई सितारे जमीन पर उतरेंगे और इस रंगीन शाम को यादगार बनायेंगे। वर्ष 2023 में बनी शानदार फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस साल समारोह में उन फिल्मों को नामांकित किया गया है, जो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच सिनेमा हॉल या सैटेलाइट चैनलों पर रिलीज हुई हैं। समारोह का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक प्रमोद शास्त्री करेंगे।

भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजक विनोद गुप्ता ने कहा, भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स ने पिछले 18 वर्षों में सिनेमा को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को पहचानने का काम किया है। इस बार का 19वां संस्करण भी उसी जोश और समर्पण के साथ आयोजित होगा। हम चाहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा को एक वैश्विक पहचान मिले और यह समारोह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment