नागपुर, 09 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी ने प्राइम वीडियो की फिल्म अग्नि में इंडियन फायर सर्विसेज के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की।
अग्नि भारत की पहली फिल्म है जो फायरफाइटर्स की बहादुरी और उनके बलिदानों को दिखाती है। ये फिल्म उनके निडर जज़्बे और मेहनत को सलाम करती है। कहानी एक ऐसे शहर की है जहां रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। विठ्ठल, जो कि एक फायरफाइटर है (प्रतीक गांधी द्वारा निभाया गया किरदार), अपने साले समीत (दिव्येंदु द्वारा निभाया गया किरदार), जो एक तेज़-तर्रार पुलिसवाला है, के साथ मिलकर इन घटनाओं की सच्चाई का पता लगाने निकलता है। फिल्म में दमदार एक्शन के साथ इमोशनल पल भी हैं, जो न सिर्फ फायरफाइटिंग के जोखिमों को दिखाती है, बल्कि विठ्ठल की अपनी फैमिली और समाज में इज्ज़त पाने की जद्दोजहद को भी सामने लाती है। अग्नि अब प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
प्रतीक गांधी ने फिल्म अग्नि में फायरफाइटर का किरदार निभाने को रियल लाइफ में भी खास बना दिया। उन्होंने इंडियन फायर सर्विसेज के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की। नागपुर में हुए एक बड़े कॉलेज इवेंट में प्रतीक गांधी और अग्नि के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने नितिन गडकरी, डीजी फायर सर्विसेज विवेक श्रीवास्तव और नेशनल फायर सर्विसेज कॉलेज के डायरेक्टर नागेश शिंगाणे के साथ मिलकर एक खास प्रमोशनल वीडियो लॉन्च किया। ये वीडियो युवाओं को इंडियन फायर सर्विसेज से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है और फायरफाइटर्स की बहादुरी और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। नेशनल फायर सर्विसेज कॉलेज के छात्रों से भरे इस इवेंट ने देश के युवाओं को इस सम्मानित पेशे को अपनाने का संदेश दिया।
डीजी फायर सर्विसेज विवेक श्रीवास्तव ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, फिल्म के मेकर्स और प्रतीक गांधी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत यह कैंपेन फायरफाइटर्स की बहादुरी को सामने लाता है। यह कदम युवाओं को फायर सर्विसेज से जुड़ने के लिए प्रेरित करने में काफी अहम है।
लाइव 7