एडिलेड 08 दिसंबर (लाइव 7) पैट कमिंस के पंजे और ट्रैविस हेड (140) रनों की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत को 175 पर ढे़र करने के बाद 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 19 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसी साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली हैं। ट्रैविस हेड को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
आज यहां इससे पहले भारत ने कल के पांच विकेट पर 128 रनों से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में 128 के स्कोर ही मिचेल स्टार्क ने ऋषभ पंत (28) को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। पैट कमिंस ने रवि अश्विन (सात) को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराया। हर्षित राणा (शून्य) और मोहम्मद सिराज (सात) रन बनाकर आउट हुये। नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी सर्वाधिक (42) रन बनाये। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। भारत की दूसरी पारी 36.5 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने पांच विकेट लिये। स्कॉट बोलैंड को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिले 19 रनों के लक्ष्य को 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। नेथन मैकस्वीनी (10) और उस्मान ख़्वाजा (नौ) रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाये थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड (140) रनों की शतकीय पारी के दम पर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
लाइव 7