जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं : पंकज कपूर

Live 7 Desk

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (लाइव 7 )बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता-निर्देशक पंकज कपूर का कहना है कि वह जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
जागरण फिल्म फेस्टिवल ने अपने 12वें संस्करण का भव्य उद्घाटन यहां के प्रतिष्ठित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया।
अपने स्लोगन “हर किसी के लिए अच्छी सिनेमा” के साथ, जागरण फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच बन चुका है जहां प्रतिष्ठित और उभरते हुए फिल्म निर्माता अपने काम को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करते हैं। फीचर फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, और डॉक्यूमेंट्रीज की विविधता के लिए प्रसिद्ध यह महोत्सव अब अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैलेंडर का एक अहम हिस्सा बन गया है।
इस सीज़न में दिल्ली ने कई अचीवर्स टॉक्स और इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ बातचीत सत्र की मेजबानी की है। आज महोत्सव ने प्रख्यात अभिनेता और निर्देशक पंकज कपूर का स्वागत किया गया , जिन्होंने अपने कन्वर्सेशन सेशन में हिस्सा लिया।
मक़बूल जैसी शानदार फिल्मों और अपने साहित्यिक कृति दोपहरी के लिए प्रसिद्ध, पंकज कपूर ने अभिनय, कहानी कहने और फिल्म निर्माण में अपने अनुभव साझा किए। इस सत्र का संचालन डिंपी शर्मा ने किया और इसमें रेट्रोस्पेक्टिव सिनेमा पर पंकज कपूर के अनूठे दृष्टिकोण पर चर्चा की गई।
अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पंकज कपूर ने कहा, “मैं इस अद्भुत मंच का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। युवा फिल्म निर्माताओं और सिने ियों का जुनून और ऊर्जा देखना प्रेरणादायक है। उनकी उत्सुकता मुझे इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है।
पंकज कपूर ने कहा,हर किरदार एक नई यात्रा है। एक अभिनेता को किरदार को जीवंत बनाने के लिए उसकी वास्तविकता में गहराई से उतरना पड़ता है और स्क्रिप्ट को आत्मसात करना पड़ता है। यही प्रक्रिया परफॉर्मेंस में सच्चाई और स्थायित्व लाती है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment