शारजाह 03 दिसंबर (लाइव 7) संतोष यादव, उनिश ठाकुरी (तीन-तीन विकेट) और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने मंगलवार को अंडर-19 एशिया कप के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 123 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया।
आज यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दो रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान महबूब खान (शून्य) को हेमंत धामी ने बोल्ड आउट किया वहीं उजैरुल्लाह नियाजई(शून्य) को अभिषेक तिवारी ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फैसल शिनोजादा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन उनिश ठाकुरी ने किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया। 11वें ओवर में ठाकुरी ने हमजा खान (नौ) को आउट किया। उसके बाद एजात बराकजई (एक) को पगबाधा कर अपना शिकार बनाया। बरकत इब्राहिमजाई (12) को अभिषेक तिवारी ने बोल्ड आउट किया। नजीफुल्लाह अमीरी (एक), नसीर खान (10) , ए एम गजनफर (11), खातिर स्तानिकजई (15) रन बनाकर आउट हुये। फैसल शिनोजादा ने टीम के लिए सर्वाधिक (50) रन बनाये। नेपाल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 35.4 ओवर में 123 के स्कोर पर सिमट गई।
अंडर-10 एशियाकप: नेपाल के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 123 पर किया ढे़र
Leave a Comment
Leave a Comment