पाकिस्तान ने टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को 57 रनों से हराया

Live 7 Desk

बुलावायो 01 दिसंबर (लाइव 7) उस्मान खान (39) और तय्यब ताहिर (नाबाद 39) रनों की शानदार पारियों के बाद सुफियान मकीक तथा अबरार अहमद (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 57 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ पाकिस्ता ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुुरुआत खराब रही और उसने 18 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। ब्रायन बेनेट (छह), डिओन मेयर्स (छह)रन बनाकर आउट हुये। तड़िवनाशे मारुमानी ने (33) रनों की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में (39) रन बनाये। जिम्बाब्वे के नौ खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में 108 पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीक तथा अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट लिये। हारिस रउफ ने दो और जहानदाद खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Share This Article
Leave a Comment