फिक्की 14वें वैश्विक खेल शिखर सम्मेलन में खेल संगठनों और इससे जुड़े व्यक्तियों को करेगा सम्मानित

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (लाइव 7) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) शनिवार को होने वाले 14वें खेल शिखर सम्मेलन ‘टर्फ 2024’ की मेजबानी करने जा रहा है और खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संगठनों और इससे संबंधित व्यक्तियों को सम्मानित करेगा।
यह शिखर सम्मेलन 30 नवंबर को वर्ष 2036 तक भारत को खेलों में मजबूत बनाने के विजन के तहत फिक्की मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। यह शिखर सम्मेलन ‘विजन 2036: भारत को एक खेल पावरहाउस बनाना’ की व्यापक थीम के साथ, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के भारत के साहसिक प्रयास पर प्रकाश डालेगा और वैश्विक खेल नेतृत्व के रूप में देश के विकास के लिए खाका तैयार करेगा।

Share This Article
Leave a comment