मोदी पर आमजन का भरोसे ने जिताया विधानसभा उपचुनाव-भजनलाल

Live 7 Desk

जयपुर 25 नवंबर (लाइव 7) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हाल में हुए प्रदेश की सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली पांच सीटों के साथ प्रचंड जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आमजन का भरोसा एवं उनके नेतृत्व में राज्य सरकार के ग्यारह महीनों के काम का नतीजा बताते हुए दावा किया है कि वह जनता से किये सारे वादे तथा युवा, किसान, महिला एवं गरीबों के सपने को पूरा करेंगे और आने वाले समय में एक उत्कृष्ट एवं विकसित राजस्थान बनायेंगे और हमारे मन में जो कल्पना हैं उसे करके बतायेंगे।
श्री शर्मा सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई देना चाहते है कि देश एवं प्रदेश में मोदी का आमजन में भरोसा हैं, भरोसा यह है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं, उस भरोसे का ही कारण रहा कि राजस्थान के अंदर ऐसे क्षेत्र थे जहां कई बार भाजपा नहीं जीत रही थी वहां की जनता ने बदलाव लाने का काम किया और भाजपा बहुत बडे अंतर से जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह महीने में श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ऐसे काम किए है जो कई वर्षों से अटके हुए थे उनके रास्ते साफ हो गये और जनता को भरोसा हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो प्रदेश एवं देश का विकास कर सकती है और हमारी योजनाएं एवं हमारी सरकार का बजट क्योंकि हमने प्रदेश की सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों मे बजट दिया हैं जबकि पहले की सरकार यह देखती थी कि जहां उनका विधायक हैं वहां तक ही काम होता था लेकिन हमने जहां आवश्यक है वहां तक काम करके दिया गया हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि हम राजस्थान की आठ करोड़ जनता के लिए काम करते हैं और मोदी कहते है युवा, महिला, किसान एवं मजूदर ये चार जातियां है और इनके उत्थान एवं विकास के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है साथ ही 11 महीने में जो काम किया हैं जनता ने उस पर मोहर लगाई हैं और मोदी पर भरोसा जताया है।
उन्होंने उपचुनाव में भाजपा की जीत में कार्यकर्ताओं की मेहनत और मतदाताओं के योगदान के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ काम किया हैं और इस कारण कुछ स्थानों पर हार के अंतर को भी बहुत कम करने का काम किया गया है । एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता से कोई बात छुपी नहीं होती है और वह जो फैसला करती है वहीं होता है। विपक्ष के राज्य सरकार को पर्ची सरकार कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ने इन सब बातों का जवाब अपने वोट से दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना उनमें सामर्थ्य है एवं जितना वह कर सकते है उतना वह करेंगे और संकल्प पत्र में जो वादे किये गये है उन्हें पूरा किया जायेगा और राजस्थान को एक उत्कृष्ट एवं विकसित राज्य बनाया जायेगा।
जोरा
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment