नयी दिल्ली 24 नवंबर (लाइव 7) विदेशी बाजारों में भारी गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में पाम ऑयल और वनस्पति तेल 439 रुपये प्रति क्विंटल ते उबल गए जबकि ऊंचे भाव पर उठाव कमजोर रहने से अधिकांश दालें सस्ती हो गईं वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा सप्ताहांत पर 332 रिंगिट लुढ़ककर 4787 रिंगिट प्रति टन आ गया। इसी तरह दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 3.72 सेंट की गिरावट के साथ 41.84 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
पाम ऑयल और वनस्पति तेल उबले; अधिकांश दालें सस्ती
Leave a comment
Leave a comment