वर्ष 2024 में सीओ2 उत्सर्जन पिछले साल से अधिक होगा-जीसीबी

Live 7 Desk

बाकू, 21 नवंबर (लाइव 7) बाकू में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन (कॉप 29) में वैश्विक कार्बन बजट (जीसीबी) ने इस साल कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में वृद्धि के बारे में आशंका जताई है जबकि देश जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने के लिए धन के लिए बातचीत कर रहे हैं।
जीसीबी ने अनुमान लगाया है कि 2024 में सीओ2 उत्सर्जन 41.6 अरब टन होगा जो पिछले साल के 40.6 अरब टन के आंकड़े से अधिक है। इसमें जीवाश्म ईंधन से 37.4 अरब टन सीओ 2 उत्सर्जन और बाकी भूमि-उपयोग परिवर्तन (वनों की कटाई) से होने वाला उत्सर्जन शामिल है। वर्तमान में हर साल 40 अरब टन से अधिक उत्सर्जन के साथ, वायुमंडल में सीओ2 का स्तर बढ़ता जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग में और योगदान दे रहा है।

Share This Article
Leave a comment