मुंबई 21 नवंबर (लाइव 7) वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों और विशेषकर अडानी समूह की कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण आज शेयर बाजार फिर से लाल निशान में बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 422.59 अंक गिरकर 77155.79 अंक पर और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 168.60 अंक फिसलकर 23349.90 अंक पर आ गया। इसी तरह से छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.37 प्रतिशत उतरकर 44467.99 अंक पर और स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत लुढ़ककर 52141.15 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूहों में बिकवाली देखी गयी। इसमें सर्विसेज में सबसे अधिक 4.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। इसके साथ ही यूटिलिटी 3.16 प्रतिशत, कमोडिटी 1.55 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.45 प्रतिशत, पावर 1.34 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.36 प्रतिशत, एनर्जी 1.44 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में रियलटी 1.07 प्रतिशत, आईटी 0.36 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.11 प्रतिशत, फोक्सड आईटी 0.49 प्रतिशत, टेक 0.32 प्रतिशत शामिल है।
रिश्वत देने के आरोपों से अमेरिका में घिरे अडानी समूह की कंपनियों में भी भारी बिकवाली देखी गयी। सेंसेक्स में शामिल अडानी पोर्ट्स में 13.53 प्रतिशत की गिरावट हुयी।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.85 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.53 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई में शामिल कंपनियों में से 4065 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2736 लाल निशान में रही जबकि 1237 हरे निशान में रही। 92 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स 133 अंकों की बढ़त लेकर 77711.11 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद अडानी समूह की अडानी ग्रीन कंपनी के निदेशकों पर अमेरिका में रिश्वत देने के लेकर लगाये गये नियामकीय आरोपों से इस समूह में भारी बिकवाली देखी गयी और इसका असर दूसरे समूहों पर भी हुआ। इस बिकवाली के कारण यह 76802.73 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 77578.38 अंक की तुलना में 422.59 अंक अर्थात ़0.54 प्रतिशत टूट कर 77155.79 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 20 लाल निशान में रही जबकि 10 में बढ़त देखी गयी। अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स में सबसे अधिक 13.53 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
एनएसई का निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 23488.45 अंक पर खुला। सत्र के शुरूआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 23507.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में यह 23263.15 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 23518.50 अंक की तुलना में 168.60 अंक अर्थात 0.72 प्रतिशत फिसलकर 23349.90 अंक पर रहा।
निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 37 लाल निशान में रही जबकि 13 हरे निशान में।
शेखर
लाइव 7
शेयर बाजार गिरावट में
Leave a comment
Leave a comment