बटवारे का बदला ले रहा है पाकिस्तान: फारूक अब्दुल्ला

Live 7 Desk

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (लाइव 7) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बा ूला आतंकवादी हमले के लिए सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को कहा पड़ाेसी देश बटवारे के समय उसके साथ न जाने का हमसे बदला ले रहा है।
डॉ अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले कराने से बाज आने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि उसे पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध का भान होना चाहिये, जो वहां बर्बादी का कारण बना है।
बा ूला में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले सेना के दो जवान शहीद हो गये और उनके साथ सेना के दो हमाल की भी जान चली गयी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में बा ूला आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमसे बदला ले रहा है।
उन्होंने कहा, “क्या पाकिस्तान हमसे इसका बदला ले रहा है कि हम उनके साथ नहीं जुड़े।” उन्होंने कहा, “मैंने पिछले 30 वर्षों से कश्मीर में आतंकवादी हमले होते देखे हैं, ये हमले अब भी हो रहे हैं। हमले पहले भी होते रहे, राज्यपाल के शासन के दौरान भी हो रहे थे और अब भी हो रहे हैं। …..भगवान ही जाने कि ये आतंकी हमले कब रुकेंगे।”
नेशनल कांफ्रेंस नेता ने सवाल किया, “क्या हम इन हमलों से खत्म हो गये हैं। समाज को नुकसान जरुर हुआ है, गरीबी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्या पाकिस्तान इसे नहीं देख रहा है? क्या वह हमसे इस बात का बदला लेगा कि हम उनके साथ नहीं जुड़े? ऐसे हमले कब तक होते रहेंगे?”
उन्होंने पाकिस्तान से आतंकी हमलों को रोकने का आग्रह किया और कहा, “आप बर्बाद हो चुके हैं और साथ ही हमें भी बर्बाद कर रहे हैं। इसे रोकिए । बहुत हो चुका। कई निर्दोष लोग शहीद हो चुके हैं। लोग कब तक अपनी जान कुर्बान करेंगे। हमें अकेला छोड़ दीजिए और हमें जम्मू-कश्मीर में लोगों की शिकायतों का समाधान करने दीजिए।”
उन्होंने कहा, “यहां बेरोजगारी और गरीबी है। आइए हम लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए काम करें।” उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ऐसे हमलों को नहीं रोका गया तो एक बड़ा युद्ध छिड़ जाएगा जो सब कुछ नष्ट कर देगा। उन्हें देखना चाहिए कि यूक्रेन में क्या हो रहा है। ईरान, फिलिस्तीन और लेबनान में इन दिनों क्या हो रहा है और वहां किस तरह से तबाही हो रही है। क्या पाकिस्तान यहां भी वही तबाही चाहता है। भगवान के लिए ये सभी हमले बंद करें।”
अशोक,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment