दीपशिखा रह चुकी हैं पूर्व में कोलेबिरा से जिला परिषद सदस्या
रांची: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है वहीं राज्य भर में विभिन्न प्रत्याशी अपने अपने भाग्य आजमा रहे हैं । वहीं इस विधानसभा चुनाव 2024 का मुकाबला जबरदस्त होने वाला है ज्ञात हो कि विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अपने किस्मत को आजमा रहे है वहीं जेबीकेएसएस पार्टी ने कोलेबिरा की बेटी दीपशिखा कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। ज्ञात हो कि दीपशिखा पूर्व में कोलेबिरा से जिला परिषद सदस्या रह चुकी हैं जिसके बाद TISS मुंबई से सामाजिक कार्य विषय से स्नातकोत्तर करने के बाद UNICEF, PIRAMAL FOUNDATION एवं विभिन्न बड़े संस्थाओं के साथ कार्य करने का अनुभव हैं। इस विधानसभा चुनाव 2024 में दीपशिखा कांके विधानसभा सीट जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है वहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
दीपशिखा का चुनावी मुद्दा, झारखण्ड आंदोलन राज्य की विशिष्ट पहचान, युवाओं के लिए रोजगार, महिला सशक्तिकरण, आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार एवं अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी दे चुकी हैं । अब देखना है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता क्या दीपशिखा जैसी युवा एवं पढ़ी लिखी प्रत्याशी को सदन तक पहुंचाती है यह आने वाला समय तय करेगा।