अमेरिका ने तुर्की में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (लाइव 7) अमेरिका ने तुर्की की राजधानी अंकारा में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें कई लोग मारे गये।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं आज सुबह (अमेरिका के समयानुसार) तुर्की के अंकारा में हुए भयानक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए शुरुआत करना चाहता हूं। हमें अभी तक मकसद या हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम इस हिंसक कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।”
इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि सरकारी एयरोस्पेस कंपनी टीयूएसएएस पर हुए हमले में चार लोग मारे गये हैं। तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कुछ घंटों बाद बताया कि मृतकों की संख्या को संशोधित कर पांच कर दिया गया है, जबकि 22 अन्य घायल हैं।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment