होम्बले फिल्म्स की फिल्म ‘बघीरा’ का ट्रेलर रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 21 अक्टूबर (लाइव 7) होम्बले फिल्म्स की फिल्म ‘बघीरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

जबरदस्त टीजर और फर्स्ट सॉन्ग रुधिरा धारा के रिलीज के बाद, अब मेकर्स ने बघीरा का दमदार कन्नड़ ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर शानदार वीएफएक्स , दिलचस्प कहानी और कमाल के बैकग्राउंड म्यूजिक से भरपूर है।

ट्रेलर में श्रीमुरली एक सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं।होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित बघीरा का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है और प्रशांत नील ने इसे लिखा है। फिल्म बघीरा 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment