86 वर्ष की हुयी हेलेन

Live 7 Desk

मुंबई, 21 नवंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन आज 86 वर्ष की हो गयी।

हेलेन का जन्म 21 नवम्बर 1938 को बर्मा में हुआ था। उनके पिता जॉर्ज डिस्मीयर की मौत दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हो गई थी, जिसके बाद उनका परिवार भारत आकर बस गया।हेलन का प्रारंभिक जीवन काफी कठिनाइयों भरा रहा । परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ कर नौकरी की तलाश में लग गई। अपने फॅमिली फ्रेंड कूकू की मदद से वर्ष 1951 में, फिल्म ‘आवारा’और ‘शाबिस्तान’ में कोरस डांसर के रूप में हेलेन ने अपने करियर की शुरुआत की। कुछ वर्षों तक कोरस डांसर के रूप में कार्य करने के बाद, उन्हें फिल्म ‘अलिफ लैला’ में सोलो डांसर का मौका मिला।उन्होंने फिल्म मयूरपंख (1954) में स्ट्रीट सिंगर के रूप में भी काम किया ।

हेलेन को 19 साल की उम्र में 1958 में प्रदर्शित फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ का गाना ‘मेरा नाम चुन चुन चू’ से पहचान मिली।इस गाने की सफलता के बाद हेलेन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड की पहली कैबरे डांसर कहा जाने लगा। ‘पिया तू अब तो आजा’ और ‘महबूबा महबूबा जैसे गानों पर डांस करने के बाद तो हेलन को डांसिंग क्वीन की उपाधि दी जाने लगी।

50 और 60 के दशक में हेलन ने अपने डांस की बदौलत हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया। उन्होंने वर्ष 1957 में बॉलीवुड के निर्देशक पी. एन. अरोड़ा से शादी की थी। लेकिन, वर्ष 1974 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद हेलेन ने 1981 में सलीम खान से दूसरी शादी कर ली। हेलेन ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया, जिनमें गुमनाम,ज्वेल थीफ, शिकार, इंतकाम, डॉन, इमान धरम, लहू के दो रंग, खामोशी द म्यूजिकल समेत कई फिल्में शामिल हैं।

हेलेन को 2009 में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment