मीरपुर 23 अक्टूबर (लाइव 7) मेहदी हसन मिराज (नाबाद 87) और जाकेर अली (58) रनों की जूझारु पारियों के बावजूद बंगलादेश पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को 283 रन सात विकेट गवांने कर 81 रनों की बढ़त के बावजूद हार के मुहाने पर पहुंच गई है।
आज बंगलादेश ने कल के तीन विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में अभी टीम के स्कोर में चार रन का इजाफा हुआ था कि रबाड़ा ने महमुदुल हसन जॉय (40) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रबाड़ा ने मुशफिकुर रहीम (33) को भी अपना शिकार बनाया। लिटन कुमार दास (7) को केशव महाराज ने आउट किया। एक समय बंगलादेश ने 112 के स्कोर पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में मेहदी हसन मिराज और जाकेर अली ने बंगलादेश की पारी को संभाला। केशव महाराज ने जाकेर अली (58) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने समाप्त होने के समय मेहदी हसन मिराज 171 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाकर (नाबाद 87) रन बनाकर और नईम हसन (नाबाद 16)रन क्रीज पर मौजूद थे। बंगलादेश सात विकेट पर 283 रन बनाकर 81 रनों की बढ़त के बावजूद हार के मुहाने पर खड़ी है।
81 रनों की बढ़त के बावजूद बंगलादेश हार के मुहाने पर
Leave a comment
Leave a comment