मुंबई, 08 मार्च (लाइव 7) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता फरदीन खान आज 51 वर्ष के हो गये।
मुंबई में 08 मार्च 1974 को जन्में फरदीन खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता, निर्माता, निर्देशक के रूप में अपना योगदान दिया है। उन्होंने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1998 में प्रदर्शित अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘ अगन’ से की। हालांकि कमजोर पटकथा के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयी। वर्ष 2000 में फरदीन खान को गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में फरदीन खान ने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली।
फरदीन ने इसके बाद ‘लव के लिये कुछ भी करेगा’,’प्यार तूने क्या किया’, ‘हम हो गये आपके’, ‘कितने दूर कितने पास’, ‘ओम जय जगदीश’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नही मिली। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘भूत’ में एक बार फिर से फरदीन को गोपाल वर्मा के साथ काम करने का अवसर मिला। ‘भूत’ टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। इस वर्ष उन्हें अपने पिता के साथ ‘जानशी’ में भी काम करने का अवसर मिला। हालांकि दुर्भाग्य से यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर बेअसर साबित हुयी।
वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म देव फरदीन खान के करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है।इस फिल्म में फरदीन को अमिताभ बच्चन और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकारो के साथ काम करने का अवसर मिला लेकिन फिल्म में अपने सधे हुये अभिनय से फरदीन ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म नो इंट्री फरदीन खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।बोनी कपूर निर्मित इस फिल्म के जरिये फरदीन खान ने अपने कॉमिक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।नो इंट्री टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।इसी वर्ष फरदीन ने अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी के साथ शादी कर ली।
वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म हे बेबी फरदीन खान के करियर की अंतिम हिट फिल्म साबित हुयी।इसके बाद फरदीन ने डार्लिंग,जय वीरू,ऑल द बेस्ट,लाइफ पाटर्नर,एसिड फैक्ट्री जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन असफल रहे।वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दुल्हा मिल गया की असफलता के बाद फरदीन खान ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। फरदीन खान ने वर्ष 2024 में 14 साल के बाद अभिनय की दुनिया में कमबैक किया है। उन्होंने लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘ही ंडी’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। इसके बाद फरदीन खान ने इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म खेल खेल और विस्फोट में काम किया है।
लाइव 7