33वीं वाहिनी पीएसी झांसी में 28वीं अंतरवाहिनी कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

Live 7 Desk

झांसी 09 मार्च (लाइव 7) उत्तर प्रदेश के झांसी में 33वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में रविवार से तीन दिवसीय 28वीं अंतर वाहिनी कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता (बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग और कुश्ती) का भव्य शुभारंभ हुआ।
यहां 33वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर पीएसी पूर्वी जोन की कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा (आईपीएस) द्वारा कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में पूरे पीएसी पूर्वी जोन की 10 टीमों 04वीं वाहिनी प्रयागराज, 12वीं वाहिनी फतेहपुर ,20वीं वाहिनी आजमगढ, 33वीं वाहिनी झांसी, 34वीं वाहिनी वाराणसी, 36वीं वाहिनी वाराणसी, 37वीं वाहिनी कानपुर नगर, 39वीं वाहिनी मिर्जापुर, 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज, 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
सेनानायक ए के सिन्हा ने सभी टीमों की परेड की सलामी ली और उन्हें खेलों को पूरी खेल भावना से संपन्न करने की शपथ दिलायी।
प्रतियोगिता के शुरूआती चरण में हुए उद्घाटन मैच में हुई फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्  भारवर्ग में 20वीं वाहिनी आजमगढ़ के आरक्षी राजकुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को शिकस्त देते हुए पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद 70 किलोग्  भारवर्ग में 4वीं वाहिनी प्रयागराज के आरक्षी शिवम सिंह ने जीत का परचम लहराया। इसी क्रम में बॉक्सिंग के 80 किलोग्  भार वर्ग में 33वीं वाहिनी झांसी के आरक्षी कुलदीप यादव ने 39वीं वाहिनी मिर्जापुर के आरक्षी प्रियांशु के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और दोनों के पंच इतने मजबूत रहे कि मैच ड्रा हो गया।
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक ग् ीण गोपीनाथ सोनी,सहायक सेनानायक इश्तियाक अहमद, शिविरपाल प्रणव कुमार सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मराज सिंह भदौरिया,सहायक शिविर पाल गजेंद्र सिंह , पीसी हरिनाम सिंह एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता का समापन 11 मार्च को किया जायेगा।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment