31 अक्टूबर को रिलीज होगी होम्बले फिल्म्स की फिल्म ‘बघीरा’

Live 7 Desk

मुंबई, 12 सितंबर (लाइव 7) होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्म बघीरा 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म बघीरा अपनी जबरदस्त कहानी से लेकर एक्शन तक से दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली है।फिल्म की घोषणा से फिल्म लवर्स के बीच एक्साइटमेंट है, क्योंकि बघीरा न्याय की खोज पर केंद्रित एक दिलचस्प कहानी पेश करने का वादा करती नजर आ रही है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए, कैप्शन में लिखा है,न्याय की तलाश शुरू! 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सुनाई देगी #बघीराकी दहाड़।

होम्बले फिल्म्स की फिल्म बघीरा का निर्देशन डॉ. सूरी ने किया है और प्रशांत नील ने इसे लिखा है। होम्बले फिल्म्स की आने वाली फिल्मों में कंतारा: चैप्टर 1, सलार: भाग 2 – शौर्यंगा पर्वम, शामिल है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment