मुंबई, 18 अक्टूबर (लाइव 7) सोनी लिव की आगामी सीरीज ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ 25 अक्टूबर से शुरू होगी।
सोनी लिव एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। सोनी लिव दो बार की एमी-नॉमिनेटेड सीरीज ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग’ के भारतीय संस्करण को पेश कर रहा है। बनिजय एशिया द्वारा निर्मित इस शो में भारत के सबसे ज्यादा मांग वाले घरों और लक्ज़री रियल एस्टेट की जगमगाती दुनिया की अनोखी झलक मिलेगी। ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग’ की ग्लोबल लाइसेंसिंग एनबीसी यूनिवर्सल फॉर्मेट्स द्वारा की गई है, जो यूनिवर्सल स्टूडियो ग्रुप के अंतर्गत एक डिविजन है।यह सीरीज 25 अक्टूबर को सोनी लिव पर लॉन्च होगी और इसमें छह करिश्माई रियल्टर्स दिखाई देंगे, जो भारत की सबसे आकर्षक जगहों में रियल एस्टेट की जीवंत दुनिया को तलाशते हुये मिलियन डॉलर की डील्स करेंगे।
‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में अंकुश सयाल,हेम बत्रा,नवदीप खनूजा,करुणा गिडवानी,दीप्ति मलिक और प्रजेश भाटिया की अहम भूमिका होगी।
लाइव 7