मुंबई, 19 मार्च (लाइव 7 )अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हे 21 मार्च को सिनेमाघरों री-रिलीज होगी।
यश चोपड़ा निर्देशित वर्ष 1991 में प्रदर्शित रोमांटिक ड् ा फिल्म लम्हे की कहानी वीरेन की है जो पास्ट और प्रेजेंट के बीच फंसा हुआ है और एक अन कन्वेंश्नल लव स्टोरी में उलझा है। इस फिल्म में अनिल कपूर ने वीरेन का रोल बखूबी निभाया था। श्री देवी ने मां और बेटी का डबल रोल निभाया था। उनके साथ फिल्म में वहीदा रहमान और अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते नजर आए।अपने समय में थिएटर पर रिलीज होते ही फिल्म अपनी अनोखी कहानी की वजह से चर्चा का विषय थी।साथ ही फिल्म ने इंडस्ट्री में क्लासिक कल्ट के तौर पर अपनी जगह बनाई।लम्हे अपनी कहानी के साथ साथ अपने एवरग्रीन गानों के लिए भी बहुत मशहूर है। मोरनी बागा मा बोले, कभी मैं कहूं, मेरी बिंदिया तेरी निंदिया जैसे गाने आज भी फैंस के दिल में बसे हैं।
अनिल कपूर ने इंस्टाग् स्टोरी में फिल्म लम्हे के थिएटर्स में री-रिलीज होने की खबर शेयर की जिसपर उन्होंने लिखा “तब भी टाइमलेस थी, अब भी टाइमलेस है! 21 मार्च से बड़े पर्दे पर देखें लम्हे।
लाइव 7
21 मार्च को री-रिलीज होगी अनिल कपूर – श्रीदेवी की फिल्म लम्हे

Leave a Comment
Leave a Comment