कार्पोट जगत की वित्तीय साख पहली छमाही में चमकी: क्रिसिल रिपोर्ट

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 01 अक्टूबर (लाइव 7) रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली पहली छमाही में देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि की बदौलत विविध क्षेत्रों में कारोबार कर रही ऐसी कंपनियों में ऐसी कंपनियों के अनुपात में उछाल आया है जिनकी क्रेडिट रेटिंग (वित्तीय साख का स्तर) में सुधर हुआ है।
क्रिसिल रेटिंग के लगभग 900 कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पहली छमाही में क्रेडिट अनुपात (वित्तीय साख में सुधार और गिरावट वाली कंपनियों के बीच का अनुपात) 2.75 गुना रहा जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 1.79 गुना था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भारत कार्पोरेट जगत की क्रेडिट गुणवत्ता में निरंतर मजबूती को दर्शाता है।

Share This Article
Leave a comment