पहली बार बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल भारत में, कीमत 3.15 करोड़

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 17 सितंबर (लाइव 7) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने पहली बार भारत में बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल लाँच किया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.15 करोड़ रुपये है। कंपनी ने वैश्विक स्तर 500 कारें बनायी है जिसमें और भारत में मात्र एक कार बेची जायेगी।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस कार की पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध है और कंपनी ने वैश्विक स्तर पर बीएमडब्ल्यू एक्स एम लेबल की 500 कारें बनायी हैं जिसमें से केवल एक कार भारत आ रही है। अब तक का सबसे शक्तिशाली बीएमडब्ल्यू एम मॉडल: वी8 आधारित बीएमडब्ल्यू एम हाईब्रिड पावरट्रेन जिसमें 550 केडब्ल्यू (748 एचपी) और 1000 एनएम का टॉर्क है।

Share This Article
Leave a comment