सेबी प्रमुख पर लगे आरोपों की हो निष्पक्ष जांच : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 05 सितंबर (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि प्रतिभूत और विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधवी पुरी बुच को लेकर हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं इसलिए सरकार को इस मामले की जांच करने से झिझकना नहीं चाहिए।
प्रोफेशनल्स कांग्रेस और डेटा एनालिटिक्स के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “सेबी देश की सबसे महत्वपूर्ण संस्थाओं में से एक है लेकिन इसकी अलमारी से घोटालों के नये-नये कंकाल सामने आ रहे हैं। डॉ. मनमोहन सिंह के 1991 के उदारीकरण के बारे में जब भी बात होती है तो तब भी सेबी एक महत्वपूर्ण व्यवस्था थी। अभी 10 अगस्त को एक विदेशी शोध फर्म ने सेबी चेयरपर्सन और उनके परिवार के खिलाफ ऑफशोर फंड के आरोपों के साथ एक रिपोर्ट जारी की जिसके लिए उन्होंने दस्तावेजी सबूत होने का दावा किया। ये आरोप किसी राजनीतिक दल ने नहीं बल्कि एक रिसर्च फर्म ने लगाया है। सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर जवाब दिया है। सवाल है कि सेबी प्रमुख पर विदेशी शोध फर्म ने आरोप लगाएं हैं तो उसका जवाब मंत्री ने क्यों दिया।”

Share This Article
Leave a comment