सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर आज ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होंगे मोदी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 03 सितंबर (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर मंगलवार को ब्रुनेई रवाना होंगे।
इससे पहले श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “मैं अगले दो दिनों में ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की यात्रा पर रहूंगा। इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों में उनके साथ भारत के संबंधों को और व्यापक करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा”
उन्होंने कहा, “भारत-ब्रुनेई दारुस्सलाम राजनयिक संबंधों के गौरवशाली 40 वर्ष पूरे हुए हैं। मैं महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मिलने को उत्सुक हूं।”
उन्होंने कहा, “सिंगापुर में मैं राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली सीन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग के साथ बातचीत करूंगा। हम प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने के इच्छुक हैं।”
संतोष
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment