भारत ने पोलैंड को अंजीर जूस की पहली खेप निर्यात की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 18 अगस्त (लाइव 7) भारत ने पोलैंड को अंजीर के जूस की पहली खेप का निर्यात किया है।
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि अंजीर के रस की यह खेप सभी हितधारकों की उपस्थिति में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीई‍डीए) के अध्यक्ष अभिषेक देव द्वारा हरी झंडी दिखाकर 01 अगस्त 2024 को जर्मनी के हैम्बर्ग बंदरगाह से होते हुए रवाना हुई। यह आयोजन वैश्विक मंच पर भारत के विशिष्ट कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एपीई‍डीए ने जीआई-टैग वाले पुरंदर अंजीर से बने भारत के प्रथम पीने के लिए तैयार अंजीर के रस को पोलैंड को निर्यात के लिए सुगम बनाया।

Share This Article
Leave a comment